दीपावली से पहले काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का सघन चेकिंग व जागरूकता अभियान
काठगोदाम, 18 अक्टूबर। दीपावली पर्व को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) काठगोदाम की ओर से यात्रियों की सुरक्षा एवं सतर्कता के मद्देनज़र ट्रेनों में विशेष चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम तरुण वर्मा के निर्देशन में किया गया। चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों की गहन जांच की गई तथा यात्रियों को अनजान व्यक्तियों से खाने-पीने की वस्तुएं न लेने, महिला एवं दिव्यांग कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा न करने, अनावश्यक चेन पुलिंग न करने और ज्वलनशील या विस्फोटक पदार्थ लेकर यात्रा न करने के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के नियमों की जानकारी भी दी।
अभियान में निरीक्षक तरुण वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक विमल बाबू, हेड कांस्टेबल दीवान चंद सहित जीआरपी काठगोदाम के जवान भी मौजूद रहे।
आरपीएफ टीम ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है।
