गजब (हल्द्वानी) फोल्डिंग नंबर प्लेट लगाकर दौड़ा रहा था बाइक, बाइक सीज ।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क( हल्द्वानी)कोई वाहन नशे में चला रहा था तो कोई मोटरसाइकिल में फोल्डिंग नंबर प्लेट लगाकर वाहन को सड़क पर दौड़ा रहा था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया है।
सड़क दुर्घटनाओं एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में सघन वाहन चेकिंग अभियान है जारी

403 चालकों पर कार्यवाही, 17 वाहन सीज, 21 चालकों के DL निरस्तीकरण

फोल्डिंग नंबर प्लेट लगाकर नंबर छुपाने की नियत रखने व वाहन दौड़ाने वाले एवं नशे में वाहन चलाने वाले पुलिस की गिरफ्त में वाहन सीज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों के तहत, जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश एवं अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

 इस अभियान के अंतर्गत, निरीक्षक हरपाल सिंह बहुउद्देश्यीय भवन हल्द्वानी द्वारा *एक संदिग्ध मोटरसाइकिल*, जिसका नंबर प्लेट सामने से गायब था और पीछे फोल्डिंग नंबर प्लेट लगी थी, को जांच के लिए रोका गया। *इसके अलावा, नंबर प्लेट को छुपाने* की नीयत से उस पर मिट्टी भी लगाई गई थी। वनभूलपुरा पुलिस को सूचित किया गया।
 *उ0नि0 मोनी टम्टा द्वारा वाहन को रोडवेज के पास रोका* गया, लेकिन चालक ने वाहन को रोकने के बजाय तेज गति से भागने की कोशिश की। वनभूलपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए *चालक मो0कैफ के विरुद्ध नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज* कर लिया गया। 

थाना तल्लीताल-

थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रमेश बोरा द्वारा थाना तल्लीताल क्षेत्र के इंडिया होटल, डांट चौराहा तथा चौकी ज्योलीकोट क्षेत्र में नंबर वन बैंड पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान चालक विकास पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के सामने डाक पत्थर थाना विकास नगर देहरादूनको शराब के नशे में मोटर साइकिल नंबर UK16C3632 चलाते पाये जाने पर गिरफ्तार कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही वाहन सीन किया गया है।

 इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा *यातायात नियमों का उल्लंघन* करने वाले *403 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई* करते हुए *17 वाहन सीज* किए गए *तथा 21 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त* करते हुए *1,45,500 रुपये संयोजन जमा* करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *