Ad

(अजब गजब) साली जीजा का एक्सचेंज ऑफर, हो गई अदला बदली।।


एक मामला बिहार के दरभंगा से अजीबो गरीब सामने आया है। जहां युवक ने बीवी एक्सचेंज कर साली को अपने पास रखा हैं, यह मामला कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ है। यहां एक साली ने पति की बजाय जीजा को ही हमेशा-हमेशा के लिए जीवनसाथी के रूप में चुन लिया। पति ने भी उसे कुछ नहीं कहा। बल्कि, साली को एक्सचेंज ऑफर दे डाला। अब इस मामले की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।

दरअसल, कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले संतोष मजदूरी करने लिए पुणे में चला गया था। वो घर काफी कम आता था। इसका असर उसके दांपत्य जीवन में पड़ा। नेहा घर पर अकेले रहकर बोर हो गई। इसलिए अपना वक्त काटने के लिए वो बच्चों को लेकर कभी मायके तो तभी चचेरी बहन पूजा के यहां चली जाती। इस बीच नेहा को अपने जीजा प्रवेश दास से प्यार हो गया। फोन पर प्रवेश से भी दिनभर बातें करती। प्रवेश भी उससे मिलने अपनी ससुराल यानि नेहा के मायके आता। दोनों ने कई सारी रोमांटिक तस्वीरें भी खिंचवाई। समय के साथ-साथ दोनों का प्यार बढ़ता गया। अब तो सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे के साथ फोटो डालने लगे। नेहा के पति संतोष ने जब ये फोटो देखे तो उसे शक हुआ। वह भागा-भागा घर आया। वह ससुराल बनसारा गया तो पता चला कि नेहा अपनी बहन पूजा के घर थलवारा पंचायत के सिनुआरा गांव में रहती है। संतोष दास वहां भी पहुंचा और नेहा को घर चलने को कहा। इस नेहा ने बगावत का बिगुल फूंक दिया और पति के साथ जाने से इनकार कर दिया। वह अपने जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ गई।

जीजा ने दिया एक्सचेंज ऑफर
पूजा भी अपनी बहन नेहा की बात सुनकर हैरान रह गई। मगर उसने कहा- मैं नेहा को सौतन बनाने को तैयार हूं। हम एडजस्ट कर लेंगे। पूजा का कहना है कि संतोष नेहा की देखभाल ठीक से नहीं करता है। इसलिए दोनों बहनें एक पति के साथ रह लेंगी। इधर जब नेहा के पति संतोष से इस मामले में पूछा गया तो उसने चौंकाने वाला बयान दिया। कहा कि अगर नेहा प्रवेश के साथ रहेगी तो प्रवेश की पत्नी पूजा उसके साथ चले क्योंकि उसके भी दो बच्चे हैं। उनकी देखभाल कौन करेगा। किसी पक्ष ने अभी तक थाने में शिकायत नहीं की है। लेकिन यह अजीबोगरीब पारिवारिक विवाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *