Ad

बड़ी खबर(हल्द्वानी) समाजवादियों ने मनाई नेताजी की तीसरी पुण्यतिथि ।।


समाजवादी पार्टी ने मनाई नेता जी मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि — हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय में हुआ संकल्प दिवस कार्यक्रम

हल्द्वानी।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि शुक्रवार को संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। यह कार्यक्रम सपा उत्तराखंड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय , हल्द्वानी में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कार्यकर्ताओं के साथ नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर की। इसके बाद एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कहा —

“ज़िंदा है अभी तक वो ख़ुद अपनी विरासत में, आते हैं नज़र हमको वो अखिलेश की सूरत में,
रोशन है सभी जिससे वो ऐसे उजाले थे,
था नाम मुलायम सिंह — वो सबसे निराले थे,
हिन्दुओं के वो प्यारे थे, मुस्लिमों के वो दुलारे थे।”

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जैसा नेता सदियों में एक बार जन्म लेता है। उन्हें “धरती पुत्र”, “नेता जी”, और “जिसका जलवा कायम है उसका नाम मुलायम है” जैसी कई उपाधियों से सम्मानित किया गया।

सिद्दीकी ने कहा कि नेता जी उत्तराखंड के सच्चे हितैषी थे — उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में पिथौरागढ़ हवाई पट्टी का निर्माण, पर्वतीय क्षेत्रों में स्कूलों और हैंडपंपों की स्थापना, तथा पर्वतीय विकास मंत्रालय का गठन किया गया। उन्होंने कोशिक समिति और बर्थवाल समिति बनाकर अलग उत्तराखंड राज्य गठन का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश विधानसभा से पारित करवाकर केंद्र सरकार को भेजा था।

रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने सेना का मनोबल बढ़ाया और शहीद सैनिकों के शवों को राजकीय सम्मान के साथ घर भेजने और उनके परिवार की सहायता की ऐतिहासिक व्यवस्था की

सिद्दीकी ने कहा कि “मुलायम सिंह यादव किसानों, व्यापारियों, छात्रों, कर्मचारियों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के सच्चे हितैषी थे। आज अखिलेश यादव उसी राह पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है, जो जनता के विश्वास का परिणाम है।
अंत में उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया —

“माननीय मुलायम सिंह यादव जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मज़बूत करें।”

कार्यक्रम में मुख्य रूप से — जावेद सिद्दीकी, जावेद मिकरानी, अलीम अंसारी, उमैर मतीन, रेहान मलिक, अरशद अय्यूब, नईम सलमानी, इस्लाम सिद्दीकी, संजय गुप्ता, इस्लाम मिकरानी, आसिम सिद्दीकी, नासिर हुसैन, अनवर हुसैन, दीपक अग्रवाल, कलीम टोनी, वक़ार अहमद, समीर मिकरानी, आरिफ सिद्दीकी, मोहम्मद ताज़ीम, शकील अंसारी, एडवोकेट जावेद अहमद, बबलू सिद्दीकी, रेहान क़ुरैशी, मेराज ख़ान, फ़रहत इमरान मिकरानी, अथर ख़ान, मोहम्मद अनस, मोहम्मद अरशद व मोहम्मद खालिद सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad