समाचार सारांश टीम नेटवर्क
हरिद्वार पुलिस द्वारा दो संदिग्धों को धर दबोचा
एक के पास तमंचा व जिंदा कारतूस व दूसरे के पास नाजायज चाकू बरामद
किसी बडी घटना कारित करने की फिराक में थे आरोपी
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये ‘’ऑपरेशन लगाम’’ को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर प्रभावी रुप से लगाम लगाए जाने हेतु क्षेत्र में नियमित रुप से पुलिस टीमे निकालकर संघन चैकिंग किये जाने निर्देशित किया गया था ।
जिसके अनुपालन में कोतवाली रुड़की पुलिस व ciu रुड़की की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 29 /30 .9 .2025 को रात्रि चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को मनीष पुत्र जितेंद्र निवासी नगला चीना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार जिसके कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व लोकेश पुत्र दारा सिंह निवासी ग्राम शंकरपुरी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार के कब्जे से एक नाजायज चाकू मय मोटरसाइकिल के बरामद किया गया।
दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर कही किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे जिनको रुड़की पुलिस द्वारा रामपाल चौक के पास आदर्श नगर से पकड लिया।
उक्त व्यक्ति थाना क्षेत्र में किसी बडी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, पुलिस की सतर्कता से समय रहते आरोपियों को अवैध तमंचे व चाकू के साथ पकडा गया,
पकडे गये व्यक्तियो के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l
नाम पता आरोपी
1.मनीष पुत्र जितेंद्र निवासी नगला चीना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार।
2.लोकेश पुत्र दारा सिंह निवासी शंकरपुरी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
बरामदगी*
एक तमंचा एक जिंदा कारतूस 315 बोर
एक चाकू नाजायज मोटरसाइकिल
पुलिस टीम-
1 अ0उप नि0 आषाढ़ सिंह पवार( कोतवाली रुड़की)
2-hc नूर (कोतवाली रुड़की)
3-का0 नितिन ( कोतवाली गंगनहर)
4-का0महीपाल ( ciu रुड़की)
5-का0 राहुल नेगी ( ciu रुड़की)
