हल्द्वानी
ज्योलीकोट में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
ज्योलीकोट न्याय पंचायत संसाधन केंद्र में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक वर्ग की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री संदीप गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सिस्टर शोभा एवं सिस्टर सीमा की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश चंद्र बरगली ने किया, जबकि आयोजन का प्रबंधन संकुल प्रभारी श्री उमेश आर्य द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग के 100 मीटर एवं 200 मीटर बालक वर्ग में क्रमशः हरीश गंगवार और भुवन कुमार, बालिका वर्ग में कृतिका और आयरा प्रथम स्थान पर रहीं। उच्च प्राथमिक वर्ग के 400 मीटर एवं 600 मीटर बालक वर्ग में आदर्श एवं रचित चंद्र, जबकि बालिका वर्ग में वंशिका एवं गरिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता संचालन एवं अभिलेखन में श्री देवेंद्र सिंह जीना, श्री राम सिंह जीना, श्री गोविंद सिंह बिष्ट, विनीता हरबोला, ज्योति पाठक, गीता तिवारी, मीना बोरा, श्री जगमोहन सिंह पडियार आदि सक्रिय रहे।
अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। विजेता खिलाड़ी अब ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।


