उत्तराखंड में भारी बारिश का असर, कई जिलों में अलर्ट जारी
देहरादून।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के विभिन्न जनपदों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है।
5 दिनों का जनपद-स्तरीय मौसम अलर्ट
- 16 सितम्बर 2025 – देहरादून, चम्पावत और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना। चमोली, उधम सिंह नगर, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट। अन्य जनपदों में बिजली चमकने और तीव्र दौर की आशंका।
- 17 सितम्बर 2025 – पर्वतीय जनपदों व उधम सिंह नगर में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और तीव्र वर्षा की संभावना।
- 18 सितम्बर 2025 – पर्वतीय जनपदों व उधम सिंह नगर में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और तेज वर्षा का दौर।
- 19 सितम्बर 2025 – कुमाऊँ मंडल के जनपदों में बिजली चमकने और तीव्र वर्षा की संभावना।
- 20 सितम्बर 2025 – कुमाऊँ मंडल में बिजली चमकने और भारी वर्षा का पूर्वानुमान।
देहरादून में बारिश से बिगड़े हालात
लगातार हो रही बारिश से राजधानी देहरादून में जनजीवन प्रभावित हुआ है।
- मालदेवता में पुल की एप्रोच धंसने से यातायात बाधित हो गया।
- फायर सर्विस और SDRF की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर फंसे हुए 3 लोगों को सुरक्षित निकाला।
- ननूरखेड़ा स्थित नवोदय विद्यालय के पास वन विभाग की टीम ने पुल पर गिरे पेड़ को हटाया।
- जिला प्रशासन ने सहस्रधारा क्षेत्र से पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से जोखिम न लें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।
