एसएसपी नैनीताल मीणा की सख्ती, रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अवैध तमंचा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी
रामनगर। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद किया है। दोनों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही की जा रही है।
घटना 12 सितंबर की है। रेलवे पड़ाव निवासी सागर (26) ने थाने में तहरीर दी थी कि वह किसी काम से बंबागेर स्थित दुकान पर गया था। इसी दौरान शानू और उसका भाई शाहरूख उससे भिड़ गए। आरोप है कि शानू ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गया।
तहरीर के आधार पर रामनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने एसपी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र को विशेष टीम गठित कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने लगातार तलाश कर भवानीगंज इलाके से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में शानू के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है।
गिरफ्तार आरोपी
- शानू खान (36 वर्ष) पुत्र रईस खान, निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी, रामनगर
- शाहरूख खान (30 वर्ष) पुत्र रईस अहमद, निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी, रामनगर
पुलिस टीम में शामिल
उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह, उपनिरीक्षक जोगा सिंह, हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन, कांस्टेबल संजय कुमार, बिजेंद्र गौतम और संजय सिंह।
