लालकुआं ,हल्द्वानी सहित इन स्टेशनों पर चला स्वच्छता अभियान
बरेली, 12 सितम्बर। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत उत्तराखंड के काठगोदाम, लालकुआँ, हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी और रामनगर स्टेशनों पर प्लेटफार्म, प्रतीक्षालयों और कोचों की विशेष सफाई की गई। काठगोदाम और रामनगर कोचिंग डिपो में बायो-शौचालयों की भी सफाई कर सुचारु संचालन सुनिश्चित किया गया।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे कोच साफ रखें, प्लास्टिक का उपयोग न करें और कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालें।


