इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गिरफ्तार
गजरौला, : अमरोहा जनपद के गजरौला में स्थित शिव इंटर कालेज में छात्राओं एवं शिक्षिका से छेड़खानी के आरोपों में घिरे प्रधानाचार्य डा. शलभ भारद्वाज को पुलिस ने जांच के उपरांत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। बृहस्पतिवार की शाम अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि गजरौला में स्थित शिव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. शलभ भारद्वाज के खिलाफ कालेज की एक प्रवक्ता ने 11 सितंबर को तहरीर देकर उनके साथ अश्लील बातें एवं छेड़खानी करने तथा धमकी देने की शिकायत की थी। तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर डा. शलभ भारद्वाज निवासी मोहल्ला हत्ता थाना मण्डी धनौरा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में कस्बा चौकी इंचार्ज एसआई जोगेन्द्र कुमार एवं एसआई सहन्सरैपाल सिंह शामिल हैं। बता दें कि शिव इंटर कालेज गजरौला में प्रधानाचार्य डा. शलभ भारद्वाज पर काफी समय से छात्राओं एवं शिक्षिका के साथ अशोभनीय एवं अश्लील व्यवहार किए जाने के आरोप लग रहे थे। कई टीमें आरोपों की जांच भी कर रही थीं।
