Ad

बड़ी खबर(उत्तराखंड) जिम कार्बेट में बाघ के हमले में मादा हाथी चट्टान से गिरी, हुआ निधन ।


जिम कॉर्बेट में बाघ के हमले में घायल मादा हाथी की मौत

रामनगर, _: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज अंतर्गत ढेला हिल ब्लॉक के पथरुवा सोत क्षेत्र में मंगलवार को एक वयस्क मादा हाथी घायल अवस्था में मिली थी। जानकारी के अनुसार गश्ती दल को हाथी सुबह करीब 11 बजे घायल हालत में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बाघ के हमले से घायल हुई मादा हाथी चट्टान से फिसलकर नीचे आ गिरी थी। गश्ती दल ने मौके पर बाघ को भी हाथी के समीप देखा था।

सूचना पर उच्चाधिकारियों और कार्बेट टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और हाथी का उपचार शुरू किया गया। विभागीय हाथियों की मदद से उसे उठाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह उठ नहीं पाई। घायल हाथी की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही थी।

बुधवार दोपहर लगभग 12:50 बजे डॉक्टरों की टीम के तमाम प्रयास के बाद भी घायल मादा हाथी को बचाया न जा सका इस दौरान हाथी के सभी अंग सुरक्षित पाए तथा। पशु चिकित्सकों के पैनल ने मौके पर ही नियमानुसार पोस्टमार्टम कर शव का निस्तारण कर दिया ।

इस दौरान उपनिदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व राहुल मिश्रा, उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ बिंदर पाल, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दुष्यंत शर्मा, डॉ. राहुल सती सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और द कार्बेट फाउंडेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *