लालकुआं में शिक्षक दिवस पर जीवित आशा चर्च में हुआ भव्य कार्यक्रम
लालकुआं,
शिक्षक दिवस के अवसर पर जीवित आशा चर्च, लालकुआं में शुक्रवार सुबह 10 बजे से विशेष कार्यक्रम और धार्मिक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत के सभी शिक्षकों के लिए, जो सत्संगों के माध्यम से आध्यात्मिक शिक्षा तथा विद्यालयों के द्वारा जीवन में उन्नति और आगे बढ़ने की शिक्षा प्रदान करते हैं, प्रभु से आशीर्वाद की प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक दिवस के इस पावन पर्व को मनाते हुए केक काटा गया और उपस्थित सभी ने शिक्षकों के योगदान को नमन किया।
इस अवसर पर चर्च के मुख्य पास्टर शुकुमार सूरज एवं पास्टर सुमन सूरज, पास्टर डेविड मोजेस (अल्मोड़ा), सिस्टर अर्चना सिंह, भाई इंद्रपाल, भाई विजय सैमुअल (बरेली), सौरभ, डोमिनिक मसीह कुमार, चनी राम, ओमप्रकाश, बहन शोभा, बहन सुधा, अनोखे लाल, रंजीत सिंह सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए।
