नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी आगरा से गिरफ्तार
देहरादून। विकासनगर क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने आगरा से दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से आरोपी कान सिंह (50 वर्ष), निवासी शास्त्रीपुरम थाना सिकन्दरा, आगरा फरार चल रहा था। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने उसे 22 अगस्त को शास्त्रीपुरम इलाके से गिरफ्तार किया।
पीड़िता के बयान पर मुकदमे में पोक्सो एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी हरबर्टपुर उ0नि0 सनोज कुमार, म0उ0नि0 दीपा शाह, का0 बृजपाल और का0 नवीन कोहली शामिल रहे।
