समाचार सारांस टीम नेटवर्क पुलिस की बड़ी सफलता : अहमदाबाद से सकुशल बरामद हुई गुमशुदा महिला और पुत्र
कोटद्वार। पौड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा महिला और उसके पुत्र को गुजरात के अहमदाबाद से सकुशल बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 अगस्त को कोतवाली कोटद्वार पर मुकेश नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्र की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली कोटद्वार पर गुमशुदगी संख्या-31/2025 दर्ज की गई और तत्काल तलाश शुरू कर दी गई।
लगातार प्रयासों और सतत खोजबीन के बाद पौड़ी पुलिस ने अहमदाबाद (गुजरात) से मां-बेटे को सकुशल बरामद कर कोटद्वार लाया। इसके बाद महिला एवं बालक को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) कोटद्वार में प्रस्तुत किया गया, जहां काउंसलिंग कराई गई।
काउंसलिंग के दौरान महिला ने बताया कि वह अपने पति से बेहद परेशान थी। पति शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था, जिससे तंग आकर वह स्वयं अपनी मर्जी से बेटे को लेकर घर से चली गई थी। महिला ने स्पष्ट किया कि वह अब पति के साथ नहीं रहना चाहती और स्वयं व अपने बच्चे का भरण-पोषण करने में सक्षम है।
पौड़ी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जहां परिवार को राहत मिली है, वहीं पुलिस की सजगता और सतर्कता की भी सराहना हो रही है।
