चार वर्षीय बच्ची के अपहरण के प्रयास में पुलिस ने किया महिला को गिरफ्तार
हरिद्वार
महिला के साथ मारपीट कर उसकी चार वर्षीया बेटी के अपहरण के प्रयास के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 2 अगस्त को सुभाष नगर गली नंबर बी-9 निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर दीपक सैनी पुत्र रणवीर सिंह, प्रवीण सैनी पुत्र सुरेश सैनी, रणवीर पुत्र रिसाल सैनी व 3 महिलाओं का नामजद करते हुए उसकी 4 वर्षीया बेटी का अपहरण करने व विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने आरोप लगाया था कि वह बेटी को लेकर स्कूटी से जा रही थी। इसी दौरान आरोपितों ने उसकी स्कूटी रोक ली और उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसकी बच्ची को आरोपितों से वापस दिलाया। इसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश देते हुए मामले में नामजद एक आरोपी महिला निवासी ग्राम ल्वाणी थाना थराली जनपद चमोली हाल निवासी मदनपुरी दिल्ली को रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई सोनल रावत, महिला कांस्टेबल सुल्ताना बानो शामिल रही।
