नाबालिग से दुष्कर्म के 50 वर्षीय आरोपी लियाकत को पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा।
हरिद्वार। थाना बुग्गावाला क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव से फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसे कुड़कावाला चौक से दबोच लिया गया।
जानकारी के अनुसार, थाना बुग्गावाला क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ ग्राम बन्दरजूड निवासी 50 वर्षीय लियाकत ने दुष्कर्म किया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत पोक्सो अधिनियम और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए। इस पर बुग्गावाला पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर आरोपी का लोकेशन ट्रैक किया और उसे फरार होने से पहले कुड़कावाला चौक पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
