चमोली। देवाल विकास खंड के चौड़ गांव निवासी 12 गढ़वाल राइफल लैंसडौन में कार्यरत विरेंद्र सिंह 37 वर्ष पुत्र भजन सिंह की गांव को आते वक्त गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।मृतक व्यक्ति जीआरआरसी लैंसडौन में हवलदार चालक के पद पर नियुक्त थे, जो अवकाश पर अपने घर पर आए थे।
जानकारी के अनुसार रात्रि में रास्ते से पैर फिसल जाने के कारण सिर के बल गिर जाने से सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे उपचार हेतु थराली अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सक के द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक शादीशुदा होने के साथ ही परिवार में पत्नी तथा दो बच्चे हैं। मृतक की यूनिट जीआरआरसी लैंसडौन को मोबाइल नंबर तथा डीसीआर के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। देवाल विकास खंड के ग्राम पंचायत चौड़ निवासी 12 गढ़वाल राइफल लैंसडौन में कार्यरत हवलदार विरेन्द्र सिंह 35वर्षीय पुत्र भजन सिंह की खाई में गिरने से मौत का समाचारमिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।गमगीन माहौल में गांव के लोगों ने कम मात्रा में भी वोट डाला। मृतक के छोटा भाई हरेंद्र सिंह कोटेडी चौड़ क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। भाई की मदद के लिए 10 दिन की छुट्टी घर आया तो अपने घर से गांव जाते वक्त गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। सारा चुनावी माहौल दुख में बदल गया।