बड़ी खबर(हल्द्वानी)चुनाव में लुभाने के लिए शराब का सहारा. अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार ।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क (हल्द्वानी) त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से पहले नैनीताल पुलिस का नशे के विरुद्ध बड़ा अभियान के तहत पुलिस टीम ने चार नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पहला मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र का है जहां काठगोदाम पुलिस ने हौंडा सिटी व पिकप से अवैध शराब की तस्करी करते दो तस्करों को 09 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार, वाहन सीज कर दिया है। जबकि इस अभियान में भवाली व चोरगलिया पुलिस ने अवैध शराब के तस्करी करते दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार, कर उनके कब्जे से 90 पाउच व 70 लीटर शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी मल्ला काठगोदाम गेट के पास चेकिंग के दौरान कैलाश चंद्र सुयाल पुत्र देवी दत्त सुयाल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सलड़ी अमृतपुर थाना भीमताल जिला नैनीताल के कब्जे से
लाल रंग की होंडा सिटी कार संख्या UK07V 3008 में कुल 04 पेटियों में McD0WELS NO-01whisky के 24 बोतल 24 अद्दे व 48 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया वहीं काठगोदाम पुलिस द्वारा पिकअप वाहन से 05 पेटी अंग्रेजी शराब वन विभाग बैरियर से 1 किलोमीटर ऊपर हैड़ाखान रोड के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त नीरज सिंह पुत्र तुला सिंह निवासी मुरकुडिया हैडाखान काठगोदाम उम्र 30 वर्ष जिला नैनीताल के कब्जे से
पिकप संख्या UK04CB 2534 में कुल 05 पेटियों में McD0WELS NO-01whisky के 240 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया वहीं कोतवाली भवाली – 90 पाउच देसी शराब के साथ प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश मलिक के नेतृत्व में पाडली गांव को जाने वाली सड़क के पास सुरजीत सिंह पुत्र सुखराम सिंह* निवासी बेल पड़ाव रामनगर नैनीताल उम्र 28 वर्ष हाल पता -मोहन होमस्टे कैंची धाम भवाली नैनीताल के कब्जे से 90 पाउच देसी मसालेदार शराब तस्करी करते हुए बरामद के गिरफ्तार* किया गया व उक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। जबकि थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा हाईवे से प्रतापपुर की ओर अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी पिपलिया पो0ओ0 शक्तिफार्म जिला ऊधम सिंह नगर उम्र-25 वर्ष के द्वारा मो0सा0 सं0-UA06BH-4986 हीरो स्पलेण्डर पर *लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुये सभी को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *