ऋषिकेश। गंगानगर क्षेत्र में एक वेडिंग पॉइंट में भीषण आग लग गई। शुक्रवार सुबह चार बजे शॉर्ट सर्किट से लगी ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।

घटना के समय वहां छह लोग सो रहे थे। वेडिंग पॉइंट में रखे कपड़े के टेंट और फोम की कुर्सियों और गद्दों ने आग को और भड़का दिया। देखते ही देखते आग ने वहां खड़े चार वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। लगातार बढ़ती आग से आस पास के घरों पर भी खतरा मंडराने लगा। तत्परता दिखाते हुए लोगों ने घरों में रखे गैस सिलिंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों को भी आग को काबू करने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मेयर शंभू पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वेडिंग पॉइंट के निकट के कुछ मकानों तक भी आग पहुंच गई। जिससे लोग अपना सामान बचाने में जुटे रहे।