बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब आगरा के लिए एक और साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन।।


बरेली 21 जून, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों/पर्यटकों की अतिरिक्त भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए 04181/04182 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – लालकुआं- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी का संचालन कुल 14 फेरों के लिए किया जायेगा। 04181 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से 24 जून, 2025 से 5 अगस्त, 2025 तक 7 फेरों के साथ प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगी। इसी प्रकार वापिसी 04182 लालकुआं – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी लालकुआँ से 25 जून, 2025 से 06 अगस्त, 2025 तक 7 फेरों के साथ प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी।

04181 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से 20.15 बजे, दतिया से 20.42 बजे, डबरा से 21.12 बजे, ग्वालियर से 23.25 बजे, मौरैना से 23.54 बजे, अगले दिन धौलपुर से 00.50 बजे, आगरा कैंट से 01.30 बजे, मथुरा जंक्शन से 02.55 बजे, मथुरा कैंट से 03.15 बजे, हाथरस सिटी से 03.47 बजे, कासगंज से 04.55 बजे, बदायूँ से 06.05 बजे, बरेली जंक्शन से 07.10 बजे, बरेली सिटी से 07.25 बजे, इज्जतनगर से 07.45 बजे, बहेड़ी से 08.32 बजे, किच्छा से 08.55 बजे से प्रस्थान कर लालकुआं 09.35 बजे पहुंचेगी।

जबकि वापिसी में 04182 लालकुआं- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी लालकुआं से उसी दिन (बुधवार) को 12.20 बजे, किच्छा से 12.45 बजे, बहेड़ी से 13.06 बजे,
इज्जतनगर से 14.05 बजे, बरेली सिटी से 14.25 बजे, बरेली जंक्शन से 14.50 बजे, बदायूँ से 15.50 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.02 बजे, मथुरा कैंट से 19.05 बजे, मथुरा जंक्शन से 19.55 बजे, आगरा कैंट से 20.45 बजे, धौलपुर से 21.50 बजे, मौरैना से 22.17 बजे, ग्वालियर से 23.05 बजे, अगले दिन डबरा से 00.07 बजे, दतिया से 01.02 बजे प्रस्थान कर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 02.05 बजे पहुँचेगी।

इस समर स्पेशल गाड़ी में 02 एसएलआरडी, 04 जनरल, 10 शयनयान, 03 तृतीय वातानुकूलित एवं 01 द्वितीय वातानुकूलित सहित कुल 20 कोच होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *