(बड़ी खबर)युवक की मौत पर दो बहनों पर मुकदमा दर्ज ।।


रूद्रपुर। करीब आठ माह पूर्व ट्रांजिट कैम्प में वृंदावन निवासी एक युवक द्वारा कमरें में फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले में मृतक के पिता ने दो बहनों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिसमें दोनों आरोपी बहनों पर पुत्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। दर्ज रपट में सुनील कुमार पुत्र गोवरधन वर्मा निवासी मोती झील, वृन्दावन, जिला-मथुरा, उत्तर प्रदेश ने कविता पाण्डेय पुत्री अज्ञात व दिव्या पाण्डेय पुत्री अज्ञात के विरूद्ध कहा है कि उसके पुत्र विशाल वर्मा की कविता पाण्डेय नाम की लड़की जो कि अल्मोडा निवासी है से कुछ समय पहले मोबाईल फोन के जरिए दोस्ती हो गई थी। कविता पाण्डेय की दूसरी

बहन दिव्या पाण्डेय की बात भी पुत्र विशाल वर्मा से होती रहती थी। उसके पुत्र विशाल वर्मा को उक्त दोनों बहनों ने बहला फुसला कर वृन्दावन से रूद्रपुर बुला लिया। अगस्त 2024 से पुत्र अपने सारे दस्तावेज लेकर रूद्रपुर आ गया। दोनों बहनों ने पुत्र विशाल वर्मा को ट्रांजिट कैम्प में किराये का कमरा दिलवाया और उसके कमरे पर आती जाती रहती थी। पुत्र रूद्रपुर सिडकुल में किसी कम्पनी में कार्य कर रहा था। उसके पुत्र विशाल वर्मा तथा उक्त कविता पाण्डेय से प्रेम प्रसंग के चलते दोनों में शादी करने की बात हो गई थी। पुत्र विशाल वर्मा की अपने घर पर 8 अक्टूबर 2024 तक बातचीत होती रही और उसने अपनी सारी बाते घर पर बताई। 11 अक्टूबर 2024 पुत्र विशाल के मित्र वृदावन निवासी कृष्ण मुरारी चौधरी को

उक्त दोनों बहनों के द्वारा मोबाईल से सूचना दी गई कि विशाल वर्मा ने अत्महत्या कर ली है। पुत्र सुनील कुमार के किराये के कमरे का पता भी दोनों बहनों ने बताया था। जहां पहुंचने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पोस्टमार्टम कराया और मृतक पुत्र सुनील कुमार के शव का सुपुर्दगीनामा बना कर शव को उसके हवाले कर दिया तथा मृतक सुनील कुमार के फोन को पुलिस ने कब्जे में लेकर अपने पास रख लिया है। पिता सुनील का आरोप है कि मृतक पुत्र विशाल वर्मा को उक्त दोनों बहने कविता पाण्डेय व दिव्या पाण्डेय व उनके परिवार वालों द्वारा किये गये मान. सिक उत्पीडन एवं दुष्प्रेरण के चलते ही पुत्र ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरो. पियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *