लालकुआं -: सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने इस वर्ष 2 करोड़ वृक्षों को रोपण करने का लक्ष्य रखा है आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर कारखाने के सीईओ ने यह बात कही तथा बृहद रूप से पौधारोपण किया गया इस दौरान सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ भी ली।
गुरुवार को घनश्याम धाम के मंगल धाम परिसर में कारखाने के सीईओ अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें उन्होंने अमलताश, अशोक, कनेर, गुलमोहर, करोदा, कचनार एवं नीम के 5000 पोधो का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सामाजिक वानिकी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री नरेश चंद्रा ने बताया की सेंचुरी पल्प एवं पेपर ने वर्ष 2024-2025 में 1 करोड़ 11 लाख पोधो का वृक्षारोपण किया एवं इस वर्ष 2 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री प्रणव शर्मा, श्री महेंद्र हरित, श्री अमित गंगवाल, श्री संजय यादव, श्री नरेश चंद्रा, श्री संजय बाजपेयी, अमृत सैनी, अनिल दुबे, राजेश, वंदना, सुस्मिता, चित्रा सहित अन्य अधिकारीगण तथा श्रम यूनियन के पदाधिकारीगण उपस्तिथ रहे।
बड़ी खबर(लालकुआं) सेंचुरी पेपर एक साल में लगाएगा दो करोड़ वृक्ष.पर्यावरण को रखेगा हरा भरा ।।
