बड़ी खबर(उत्तराखंड) ममता की हत्या,विधवा ने दिया बच्चे को जन्म,की हत्या।।


चमोली। नंदानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। बुधवार को एक विधवा महिला ने नवजात बच्ची को जन्म दिया, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगने दी। ग्रामीण महिलाओं को उसकी स्थिति संदिग्ध लगी, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पूछताछ में महिला ने नवजात को गोबर के ढेर में दबाने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने महिला की निशानदेही पर गोबर के ढेर से नवजात के शव को बरामद कर लिया और महिला को गिरफ्तार कर लिया। मामला तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की मौत कई साल पहले हो चुकी है और उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस अब नवजात के पिता की तलाश कर रही है, लेकिन महिला इस संबंध में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

नंदानगर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
वहीं, पोस्टमार्टम के बाद नवजात के शव का कोई परिजन सामने नहीं आया, जिससे अंतिम संस्कार को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई। इस बीच सुभाषनगर के पार्षद सूर्य प्रकाश पुरोहित और पाडुली के पार्षद दीपक बिष्ट अस्पताल पहुंचे और मानवता के नाते नवजात का अंतिम संस्कार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *