(रेलवे ब्रेकिंग) ऐसे दिखेगा बिजनौर रेलवे स्टेशन.प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन ।।


(समाचार सारांश टीम नेटवर्क बिजनौर )अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मुरादाबाद मंडल के बिजनौर स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान करेंगे इसके साथ ही प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बिजनौर सहित भारत के 103 स्टेशनों एवं अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन कर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।।

इससे पूर्व बीते रोज रेलवे ने बिजनौर के स्कूलों में ‘New Railway Station Building ‘ एवं ‘Improvement done in new Railway Station’ विषय पर ड्राइंग -पेंटिंग , स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया उद्घाटन कार्यक्रम में विजेता बच्चों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा I भारत सरकार की महत्वपूर्ण अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश में रेलवे स्टेशनों का पुनर्निमाण कर विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त बनाये जाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है I
मुरादाबाद मंडल का पुनर्निर्मित नया बिजनौर स्टेशन सभी यात्री सुविधाओं से युक्त एक विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है I
गुरुवार को मंडल के बिजनौर रेलवे स्टेशन सहित देश के 103 रेलवे स्टेशनों एवं अन्य परियोजनाओं का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया जायेगा I
बिजनौर स्टेशन पर दिनांक 22.05.2025 को प्रात 09:00 बजे से देश भक्ति से ओतप्रोत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जायेगा I जिसके लिए नगर के सभी गणमान्य नागरिक एवं स्वत्रंता सेनानियों एवं उनके परिवारजनों, नगर क्षेत्र के सभी सरकारी /अर्धसरकारी एवं अन्य कार्यालयों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों, नगर के सभी स्कूल /कॉलेज, तथा जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *