बड़ी खबर(उधमसिंह नगर) पोटली में मंगलसूत्र रख साधुओं ने कर दिया मंगल सूत्र गायव.महिला से ठगी।।


बाजपुर (ऊधमसिंह नगर) में

ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां साधु के वेश में आए तीन ठग एक महिला को तंत्र-मंत्र के नाम पर बहला-फुसलाकर उसका मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

गांव नंदपुर नरका टोपा निवासी तुलसा देवी बीमार थीं और बुधवार को घर में अकेली थीं। इसी दौरान तीन व्यक्ति साधु के वेश में उनके घर पहुंचे और खुद को तांत्रिक बताते हुए उनकी बीमारी दूर करने का दावा किया। उन्होंने पूजा-पाठ के लिए लाल कपड़ा, चावल और अन्य सामग्री मंगवाई।

तंत्र-मंत्र करने के बाद उन्होंने तुलसा देवी से एक आभूषण पोटली में रखने के लिए कहा। महिला ने विश्वास में आकर अपना मंगलसूत्र दे दिया, जिसे बाबाओं ने लाल कपड़े में बांधकर तंत्र-मंत्र किया। इसके बाद उन्होंने महिला से कहा कि वह एकांत में जाकर पोटली खोले, जिससे उसकी बीमारी दूर हो जाएगी।

महिला ने उनके कहे अनुसार 51 रुपये दक्षिणा देकर उन्हें विदा किया, लेकिन जब कमरे में जाकर पोटली खोली तो उसमें मंगलसूत्र गायब मिला। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत कोतवाली जाकर एसआई देवेंद्र मनराल को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू दी है और तीनों फर्जी साधुओं की तलाश की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *