कोतवाली पुलिस ने “महिला दिवस” में लौटाई एक मां के चेहरे की मुस्कान
बालिका द्वारा घर में बताये बिना कहीं चले जाने व काफी समय तक घर वापस न आने की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
बागेश्वर न्यूज़
बालिका को कुछ ही समय में खोजकर सकुशल किया मां के सुपुर्द
शनिवार को कोतवाली क्षेत्र (नुमाइसखेत चौरासी) निवासी एक महिला द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर में सूचना दी गयी कि उनकी पुत्री उम्र 28 वर्ष जो मानसिक रुप से थोड़ा कमजोर है और घर से बिना बताये कहीं चली गयी है, काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिल पायी है। प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु सभी सम्भावित स्थानों में खोजबीन करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी, जिस पर पुलिस टीम के अथक प्रयासों से गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल बरामद कर उसकी माता के सुपुर्द किया गया ।
उक्त महिला ने अपनी बेटी के सकुशल मिल जाने पर थाना कोतवाली व जनपद बागेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
