समाचार सारांश टीम नेटवर्क, कार्बेट टाइगर रिजर्व, में होली पर्व वह उर्स को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाएं और चाक-चौबंद कर दी है डॉ0 साकेत बडोला, निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व से प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं श्री राहुल मिश्रा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व के मार्गदर्शन पर आगामी वनाग्नि सत्र व होली पर्व में लगने वाले उर्स मेला एवं भारत सरकार से समय-समय वन एवं वन्यजीव सुरक्षार्थ अलर्ट के दृष्टिगत अवांछित व्यक्तियों के वन क्षेत्र में अवैध प्रवेश की रोकथाम हेतु बिजरानी रेंज के पार्क वार्डन अमित कुमार ग्वासीकोटी, कार्बेट टाइगर रिजर्व के नेतृत्व में आमडण्डा गेट/चौकी से राजकीय वाहन एवं पैदल गश्त द्वारा मुख्य वन मोटर मार्ग, सेमलचौड़, तीनपानी, गर्जिया सोत, तीनपानी टजेक्ट बटिया तक बाद पैदल फूलताल लॉक, क0सं0 8, 9, 10, 11 नगरारौली सोत व बड़ी कटौनी, छोटी कटौनी धार, क्षेत्र बटिया, मधुवागाढ़ सोत, कानियां धार क्षेत्र बटिया, कानियां सोत के भाग का सघन गश्त एवं कांम्बिंग की गई। गश्त के दौरान टीम को किसी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि नही पायी गयी।
गश्त के दौरान पार्क वार्डन, बिजरानी व गश्ती टीमों को वन्यजीवों की सुरक्षा एवं वन्यजीवों से जनमानस की सुरक्षा हेतु निर्देश दिये गये कि होली पर्व में लगने वाले उर्स के चलते लोगों का वन क्षेत्र में प्रवेश को रोकने व चौकसी/निगरानी करने हेतु टीमों के रूप में तैनात करने के निर्देश दिये गये तथा अति संवेदनशील वन क्षेत्रों में विशेष निगरानी एवं सर्तकता बरतने हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त के दृष्टिगत रेंज अर्न्तगत पैदल गश्त, ड्रोन गश्त तथा हाथी गश्त नियमित रूप से संचालित की जा रही है ताकि वन एवं वन्यजीव सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न रहने पाये।
सघन गश्त के दौरान श्री अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्कवार्डन, कार्बेट टाइगर रिजर्व, श्री भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी रेंज, श्री कृष्ण चन्द्र पन्त, वन आरक्षी, श्री नरेश पाण्डे, श्री हर्षपाल सिंह, एस0टी0पी0एफ0 सहित लगभग 15 स्टाफ उपस्थित रहे।
