समाचार सारांश टीम नेटवर्क
उत्तराखंड के कोटद्वार में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने खुद की जान लेने की भी कोशिश की।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरोपी के गले और हाथ की नसों पर धारदार हथियार के गहरे जख्म पाए गए हैं। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस दर्दनाक घटना के बाद दंपति के नौ और सात साल के मासूम बच्चे सदमे में हैं और बिलखते नजर आए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
