काशीपुर-: कोतवाली क्षेत्र की एक युवती के साथ रिश्ते के एक युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर न केवल कई बार शारीरिक संबंध बनाए, वरन अपने दोस्त सलमान के साथ भी संबंध बनाने के लिए विवश किया। लेकिन शादी करने से इंकार कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी के साथ ही उसके दुष्कर्मी दोस्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अपनी खाला के घर पर रहती है। खाला की देवरानी के बेटे अरशद ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह उसे मानसिक रूप से दबाव में रखता था और अपने दोस्त सलमान के साथ भी संबंध बनाने के लिए विवश करता था। युवती ने बताया कि वह निकाह करने को लेकर बार-बार अरशद से बात करती रही, लेकिन वह बहाने बनाता रहा।
युवती ने बताया कि दोनों आरोपित उसे लगातार धमका रहे थे कि यदि उसने इस घटना की जानकारी किसी को दी, तो वे उसकी वीडियो वायरल कर देंगे। वह इस डर से कई दिनों तक चुप रही, लेकिन अंततः उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस को शिकायत दी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर अरशद और सलमान के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को हर संभव सहायता दी जाएगी। महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ ने युवती मनोवैज्ञानिक और कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की भी बात कही है।
