बड़ी खबर(हल्द्वानी)परिवहन विभाग की सघन प्रवर्तन बड़ी कार्रवाई 168 वाहनों का चालान ।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क (हल्द्वानी) राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत परिवहन विभाग की सघन प्रवर्तन कार्रवाई निरंतर जारी है । इसी क्रम में बुधवार को हल्द्वानी समेत आस पास के मार्गों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो , टैक्सी, मैक्सी, बस, ट्रक, ई रिक्शा, कार, मोटरसाइकिल आदि वाहन चालकों की परिवहन विभाग के द्वारा चेकिंग की गयी। इस दौरान सीट बेल्ट ,रिफ्लेक्टर, यूनिफॉर्म का प्रयोग नहीं करने, नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग, हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, ई रिक्शा वाहनों में लाइट बंद कर संचालन, परमिट शर्तों का उल्लंघन आदि के संबंध में प्रवर्तन कार्रवाई कर 168 वाहनों के चालान किए गए साथ ही। दो ऑटो और एक मोटरसाइकिल सहित तीन वाहनों को सीज किया गया ।
इस दौरान डॉ गुरदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा हल्द्वानी संभाग ने बताया कि आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में रात्रि में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार के द्वारा संयुक्त वाहन चैकिंग भी की गयी।प्रवर्तन कार्रवाई के साथ-साथ परिवहन विभाग के द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा विषयक पंपलेट वितरित किए गए तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप भी चस्पा की गई।
इस दौरान सहायक परिवहन निरीक्षक आरसी पवार, गिरीश कांडपाल, गोविंद फर्त्याल, नंदन सिंह, गोधन सिंह, चंदन सुप्याल , चंदन डेला, मोहम्मद दानिश, लता , महेन्द्र कुमार आदि सम्मिलित रहे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *