बड़ी खबर (हल्द्वानी) जीआरपी ने ट्रेन से झपटमार मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क (हल्द्वानी) राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने ट्रेन में झपट्टा मार कर मोबाइल छिनने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए अपराधी की पहचान नदीम पुत्र मोहम्मद यूसुफ , निवासी-: वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी जिला नैनीताल के रूप में हुई है जीआरपी ने उसके कब्जे से रियलमी नारजो कम्पनी का एक मोबाइल भी बरामद किया है। जीआरपी की पूछताछ में उसने बताया कि यह मोबाइल उसने रेलवे स्टेशन पर काठगोदाम से दिल्ली को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री से लूटा था । पुलिस ने
थाना जीआरपी काठगोदाम पर पंजीकृत मु0अ0सं0-26/24 धारा-304(2), 317(2)BNS दर्ज कर पकड़े गए युवक का चालान कर दिया।
गौरतलब है कि जीआरपी थाना काठगोदाम में वीरेंद्र सिंह पुत्र आनंद सिंह, निवासी दो नहरिया भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी ने मोबाइल लूटने की शिकायत दर्ज की थी जिस पर जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए उसे रेलवे स्टेशन के समीप से ही गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधी के ऊपर हल्द्वानी में 1.मु.अ.स.-376/22 धारा- 379IPC , 411IPC चौकी भोटिया पड़ाव कोतवाली हल्द्वानी से लैपटॉप , कंप्यूटर, मोबाइल 150,000/रुपए की चोरी में जेल जाना प्रकाश में आया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
1.उ0नि0 आनंद गिरि, थाना जीआरपी काठगोदाम
2.हे0कानि0 अनिल कुमार,
3.कानि0 प्रताप नाथ
4.कांस्टेबल मनोज कुमार आदि थे ।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *