समाचार सारांश टीम नेटवर्क निकाय चुनाव से पहले प्रशासन का अवैध शराब को लेकर चलाया जा रहा अभियान जारी है चंपावत
जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे के निर्देशानुसार जनपद में निर्वाचन के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन अभियान आबकारी विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी तपन पाण्डे ने अवगत कराया कि अभियान के दौरान चम्पावत जिला मुख्यालय क्षेत्र के अन्तर्गत भुवन सिंह पुत्र नारायण सिंह, निवासी-मल्ली खटौली, जनपद-चम्पावत को 54 पव्वा एवं 18 बोतल अवैध देशी मदिरा (कुल 23.22 बल्क लीटर) के साथ गिरफ्तार किया गया एवं धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। वर्तमान में जनपद में अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा सघन प्रर्वतन अभियान चलाया गया है। वर्तमान में अभियान के दौरान 82.56 बल्क लीटर अवैध मदिरा विभाग द्वारा जब्त की गयी है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग रू0 51693/- है। उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा।