समाचार सारांश टीम नेटवर्क आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर सर्विस और प्रशासन वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक इस अग्निकांड में तीन दुकान आग की भेंट चढ़ गई।
उत्तरकाशी जनपद के तहसील बड़कोट के अंतर्गत पुराना बाजार मास्टर होटल के बगल में एक पुराने मकान में आग लगी गई उक्त स्थान पर फायर सर्विस, बड़कोट, पुलिस, वन विभाग स्थानीय लोगों के द्वारा आग को बुझाया जा रहा है ।
उक्त मकान राकेश भंडारी, चंद्रपाल, एवं कल्याण सिंह का बताया जा रहा है जिसमें कि राकेश भंडारी का परिवार रहता था तथा उक्त भवन में तीन दुकाने ड्राई क्लीन, फास्ट फूड तथा सब्जी की थी जो की जलकर नष्ट हो गई है आग को काबू किया गया है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।