बड़ी खबर (उत्तराखंड) नवजात बच्ची को जंगल में लेकर हुआ गुम. फिर ऐसा हुआ पुलिस भी रह गई दंग. गिरफ्तार ।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क
नवजात बच्ची को जंगल में लेकर जाने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने काविंग अभियान चलाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को उसकी 2 साल की पुत्री के साथ सकुशल पकड़ लिया गया इस घटना के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
तीन दिसंबर को भोला दत्त निवासी ग्राम बिरगुल द्वारा सूचना दी कि, उनका भतीजा ललित भट्ट पुत्र यशोधर भट्ट निवासी बिरगुल चम्पावत अपने परिवार से मारपीट कर काफी गुस्से में, अपने दो वर्षीय नवजात पुत्री को साथ लेकर गांव के ही जंगल क्षेत्र को निकल गया है।
घटना की सूचना मिलते हीप्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत प्रताप सिंह नेगी,* द्वारा एस.एस.आई. बीएस बिष्ट के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटनास्थल रवाना कर, सर्विलांस सेल से टेक्निकल मदद ली गई, पुलिस टीम द्वारा बिरगुल, गोली, जोश्यूडा, भींगराडा, रीठा,और आसपास के तमाम ग्राम क्षेत्र में ललित भट्ट उपरोक्त का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रसारित किया गया, ग्राम चौकीदारों से मदद ली गई,।
पुलिस टीम की पूछताछ ललित भट्ट की पत्नी द्वारा बताया कि, वह पिछले दो वर्षों से अपने तीन बच्चों के साथ मायके में रह रही है, ललित भट्ट आए दिन शराब पीकर उसके साथ लड़ाई झगड़ा, मारपीट करता है जिस कारण वह अपने ससुराल से अपनी मायके आ गई है। 3 दिसंबर को ललित भट्ट अपने ससुराल आया और अपनी तीन वर्षीय नवजात पुत्री को साथ में लेकर जंगल की ओर चला गया, परिवार वाले भी ललित भट्ट की तलाश कर रहे थे, जिनके द्वारा दिनांक के 4 दिसंबर की रात ललित भट्ट को नरसिंह डंडा,सिद्धबाबा मंदिर के पास उसकी बच्ची के साथ पकड़ लिया, जिसकी सूचना परिवार वालों ने कांबिंग टीम को दी।
ललित भट्ट जो काफी गुस्सैल व मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसका अपने परिवार के साथ आए दिन लड़ाई झगड़ा होता है, किसी संज्ञेय अपराध रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त ललित भट्ट को Sec. 170 BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर इसकी मां के सुपुर्द किया गया। चंपावत न्यूज़

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *