सोमवार को देहरादून के किशननगर चौक में हुई वाहन दुर्घटना के समय दुर्घटनास्थल के पास मौजूद श्री दीपक पाण्डेय पुत्र श्री ऋषिकेश पाण्डे, निवासी टी०एच०डी०सी० कालोनी, फेस-1, देहराखास, देहरादून, मूल निवासी लखनऊ द्वारा दुर्घटना में घायल युवक सिद्वेश अग्रवाल को तत्काल पुलिस की सहायता से उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल पहुुंचाया गया, उनके द्वारा किये गये उक्त कार्य तथा दुर्घटना में घायल व्यक्ति की त्वरित सहायता पर एसएसपी देहरादून द्वारा श्री दीपक पाण्डेय से पुलिस कार्यालय देहरादून में भेंट की गई। भेंट के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली गयी तथा उनके द्वारा किये गये कार्य पर उनकी प्रशांसा करते हुए Good Samaritan स्कीम के तहत उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री दीपक पाण्डे से वार्ता में उनके द्वारा बताया गया कि वे क्रिटीकल केयर यूनिफाइड कम्पनी, जो होम केयर सर्विस प्रोवाइड कराने का कार्य करती है, में केयर मैनेजर/नर्सिंग सुपरवाइजर के पद पर है तथा दुर्घटना के समय वह गढी से मैक्स हॉस्पिटल की ओर जा रहे थे। दुर्घटना घटित होने पर उनके द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास जाकर वाहन में पडे युवाओ की नब्ज चैक की गई, तो उनमें से एक युवक की नब्ज चल रही थी, जिसे उनके द्वारा पुलिस की सहायता से तत्काल उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल में पहुंचाया गया था।
Related Posts
बड़ी खबर (हल्द्वानी) एक डॉक्टर के चलते विधायक डॉक्टर का विरोध।
हल्द्वानी -: पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में घिरे विधायक,चोरगलिया में लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट का भारी विरोध, हो गया…
बड़ी खबर(देहरादून) पुलिस की पैदल गश्त, संदिग्धों से की पूछताछ।।
*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के नगर व देहात क्षेत्रो मे जारी है पुलिस की पैदल गश्त *त्यौहारी सीजन…
बड़ी खबर (देहरादून) यहां हुए 167 वाहनों का चालान ।।
यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ। दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, मोडिफाइड साइलेंसर…