बिछडों को परिवारजनों से मिलवाकर दून पुलिस ने लौटाई 02 परिवारों की खुशिया।
घर से बिछडकर आन्ध्र प्रदेश पहुंचे व्यक्ति को ढूंढकर परिजनों से मिलवाया।
हरियाणा से घर से नाराज होकर देहरादून पहुंची 10 दिनों से लापता दो सगी बहनों को सकुशल किया उनके परिजनों के सुपर्द।
1- थाना सहसपुर. समाचार सारांश टीम नेटवर्क देहरादून
वादी सुशील सिंह पवार द्वारा अपने बडे भाई भागवत सिंह पुत्र शोभन सिंह निवासी पुराना दिगौन पोस्ट ऑफिस शीर्ष जौनपुर टिहरी गढ़वाल जो होरावाला, थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत एक स्कूल में काम करते थे, के अचानक बिना बताए कहीं चले जाने तथा काफी ढूंढ खोज करने पर कोई जानकारी प्राप्त न होने के सम्बन्ध में एक लिखित प्रार्थना पत्र थाना सहसपुर पर दिया गया, जिस पर थाना सहसपुर पर तत्काल उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज की गई। गुमशुदा की तलाश हेतु थाना सहसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेजों की सहायता से जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही गुमशुदा के मोबाइल नंबर की लोकेेशन के सम्बन्ध में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से भी जानकारी एकत्रित की गई किंतु गुमशुदा का कोई सुराग नहीं मिल पाया। गुमशुदा के फोटो/पंपलेट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा सरहदी जनपदों के थानों व अन्य राज्यों में भी प्रचारित- प्रसारित किया गया। इसी बीच गुमशुदा व्यक्ति के मोबाइल नंबर की लोकेशन आंध्र प्रदेश में प्राप्त हुई, जिस पर गुमशुदा से संपर्क किया गया तथा आंध्र प्रदेश से देहरादून तक आने में मार्गदर्शन किया गया। देहरादून आने पर गुमशुदा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी तथा वो काफी दिनों से भूखा लग रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा खाना खिलाया गया। तदोपरान्त गुमशुदा की काउंसलिंग करते हुए ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को विश्वास में लेते हुए उससे प्रेमपूर्वक जानकारी की गयी। बातचीत के दौरान गुमशुदा द्वारा बताया गया कि उसे याद नहीं कि वह कैसे आन्ध्र प्रदेश पहुँच गया। गुमशुदा के परिजनों को बुलाकर उसे सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। गुमशुदा के परिजनों द्वारा बताया गया कि वे तो गुमशुदा व्यक्ति के वापस मिलने की सारी उम्मीदें खो चुके थे, किन्तु दून पुलिस द्वारा करिश्मा दिखाते हुए गुमशुदा व्यक्ति को परिजनों से मिलवाया, जिस पर परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
विवरण गुमशुदा व्यक्ति:-
भागवत सिंह पुत्र शोभन सिंह निवासी पुराना दिगौन पोस्ट ऑफिस शीर्ष जौनपुर टिहरी गढ़वाल
पुलिस टीम-
1- नि० मुकेश त्यागी- थानाध्यक्ष सहसपुर
2- व०उ०नि० शिशुपाल राणा, थाना सहसपुर
3- अ०उ०नि० अरविन्द कुमार
4- का० आशीष शर्मा – (एसओजी देहरादून)
ऑपरेशन स्माइल टीम
1- अ०उ०नि० कृपाल सिंह
2- म०हे०का० मलकीत कौर
2- कोतवाली नगर
दिनाँक 06-11-2024 को कोतवाली नगर के लक्खीबाग क्षेत्र में दो किशोरियों को संदिग्धता के आधार पर रोककर पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि वे दोनों पानीपत हरियाणा की रहने वाली है, तथा आपस मे सगी बहने है। वे दोनों अपने घरवालों से नाराज होकर उन्हें बिना बताये देहरादून आ गयी।
किशोरियों के परिजनों व पानीपत पुलिस से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त किशोरियों के सम्बन्ध में थाना मतलोडा जिला पानीपत हरियाणा में मु0अ0स0- 309/2024 धारा 127(3) बीएनएस पंजीकृत है, जिसके सम्बन्ध में थाना मतलोडा जिला पानीपत हरियाणा पुलिस को अवगत कराया गया, तत्पश्चात दोनो किशोरियों को पानीपत हरियाणा पुलिस एवम परिजनों को सकुशल सपुर्द किया गया। किशोरियों की सकुशल बरामदगी पर परिजनों द्वारा दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
पुलिस टीम :-
1- उ०नि० आशीष कुमार, चौकी प्रभारी लक्खीबाग
2- म०अ०उ०नि० खगोती घुनियाल
3- का० बृजेश रावत
4- का० महेश पुरी