(समाचार सारांश टीम नेटवर्क) दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक पुरुष ने फांसी को गले लगा कर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
देहरादून न्यूज़
गुरुवार को थाना मसूरी को चौकी हैप्पी वैली, मसूरी में नियुक्त होमगार्ड कर्मचारी सुभाष द्वारा थाना मसूरी पर सूचना दी की श्री अनुकूल रावत पुत्र विपेद्र सिंह रावत उम्र 22 वर्ष द्वारा एलबीएस मसूरी में अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है इस सूचना पर तत्काल थाना मसूरी से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि मृतक अनुकूल रावत ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगा रखीं है और दरवाजे पर अंदर से ताला लगा रखा है। उक्त दरवाजे को कारपेंटर के माध्यम से तुड़वाया गया और मृतक को नीचे उतारा गया जिसकी वीडियो ग्राफी फोटोग्राफी कर शव का पंचनामा भरवा कर उसे विच्छेदन गृह भेज दिया मालूमात करने पर जानकारी हुई की मृतक अनुकूल रावत सन ऑफ श्री विपेन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम उफल्डा, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष एलबीएस मसूरी में एमटीएस विभाग में कार्यरत थे। और अपने सरकारी आवास में अकेले रहते थे। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।घटना के कारणो की जांच की जा रही है।
इसके अलावा एक और अन्य घटना में
थाना क्लेमेंटटाउन में गुरुवार को समय लगभग 18:01 बजे सिटी कंट्रोल द्वारा सूचना दी गई कि एक महिला द्वारा लेन नंबर 5 में घर के अंदर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है ।
सूचना पर थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे जहा मृतिका स्वाती कुमारी पुत्री पप्पू कुमार निवासी खगड़िया बिहार का शव मृत अवस्था में चुन्नी के सहारे पंखे पर लटका मिला , मृतिका मूल रूप से बिहार की रहने वाली है जो ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई कर रही थी व किराए पर लेन नंबर 5 क्लेमेंटटाउन में रह रही थी
मृतका के परिजनों को घटना के संबंध में सूचित कर दिया गया है शव को दून अस्पताल मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है
प्रथम दृष्टिता पंखे से लटक कर आत्महत्या किया जाना पाया गया है विस्तृत जांच की जा रही है