तड़के, 05 बजे अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त नगर निगम के फोन पर बजी,डीएम साहब की घंटी। सुबह की चाय होगी निरीक्षण प्वाइंट पर।*
समाचार सारांश टीम नेटवर्क देहरादून
आनन फानन में दौड़े अधिकारी । पहुचे सर्वे चौक,
6 बजे गार्बेज प्वाइंट एवं वर्कशॉप पर पंहुचे डीएम, 32 वाहन नहीं हो पाए थे, डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए रवाना। कंपनी पर लगाया लाखों का जुर्माना।
कंपनी को कार्य प्रणाली से डीएम बेहद नाराज,
अपने प्रदर्शन में सुधार की समीक्षा का अंतिम अवसर,
डीएम की अपेक्षा/ निर्देशन के अनुरूप प्रदर्शन न कर पाने पर वापस लिया जा सकता संपूर्ण काम
जिलाधिकारी शहर की सफाई व्यवस्थाओं के भ्रमण पर
घंटाघर से सर्वे चौक, शस्त्रधारा रोड भगत सिंह कॉलोनी, माता मंदिर रोड, कारगी चौक का निरीक्षण कर कूड़ा उठान व्यवस्थाओं का जायजा लिया।