बड़ी खबर(उत्तराखंड) विद्यालय बनकर तैयार. कक्षाएं संचालित. पेयजल.विद्युत गायब,अब छात्रों ने सौंपा ज्ञापन।।


राजकीय महाविद्यालय पतलोट में पेयजल और विधुत समस्या के लिए सौंपा ज्ञापन ।
पतलोट (नैनीताल) समाचार सारांश टीम नेटवर्क,
सी० आर० सी० कालाआगर में आयोजित जन शिविर में छात्रों ने सामाजिक कार्यकर्ता कमल मेवाड़ी के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय पतलोट के नवनिर्मित भवन में विधुत एव पेयजल की व्यवस्था के लिए बिजली और पेयजल लाइन फिट करने के लिए ज्ञापन सौंपा। जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष ललित सिंह ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय पतलोट का भवन बन कर तैयार हो चुका है। 01 अक्टूबर से वहां कक्षाएं संचालित हो गई हैं। लेकिन वहां पर पेयजल और विधुत की कोई भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, जिससे वहां के छात्र छात्राओं, शिक्षकों एव कार्यरत कर्मचारियों को परेशानी हो रही है, इसलिए वहां पर पेयजल और बिजली की व्यवस्था करना जरूरी है, ज्ञापन देने वालों में कमल मेवाड़ी, ललित सिंह, छात्र नेता तनुजा ऐरी और सामाजिक कार्यकर्ता मुकुल सिंह मुन्ना ऐरी मौजूद थे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *