(बड़ी खबर) और चल रही है पूजा स्पेशल ट्रेन, कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला।।


रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09421/09422 साबरमती-सीतामढ़ी-साबरमती त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन साबरमती से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को तथा सीतामढ़ी से 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 04, 11, 18, 25 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को 09 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

साबरमती सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन

09421 साबरमती-सीतामढ़ी त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को साबरमती से 19.45 बजे प्रस्थान कर महेसाणा से 20.55 बजे, पालनपुर से 22.55 बजे, आबूरोड से 23.35 बजे दूसरे दिन फालना से 01.00 बजे, मारवाड़ से 02.05 बजे, ब्यावर से 03.10 बजे, अजमेर से 04.35 बजे, किशनगढ़ से 05.04 बजे, जयपुर से 07.00 बजे, बांदीकूई से 08.45 बजे, भरतपुर से 10.17 बजे, अछनेरा से 10.52 बजे, आगरा फोर्ट से 11.45 बजे, टुण्डला से 13.10 बजे, इटावा से 14.17 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 16.40 बजे, उन्नाव से 17.25 बजे, लखनऊ से 18.30 बजे, बाराबंकी से 19.15 बजे, गोण्डा से 20.40 बजे, बस्ती से 22.07 बजे, खलीलाबाद से 22.31 बजे, तीसरे दिन गोरखपुर से 00.25 बजे, सिसवां बाजार से 02.00 बजे, नरकटियागंज से 03.45 बजे तथा रक्सौल से 05.20 बजे छूटकर सीतामढ़ी 08.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 09422 सीतामढ़ी-साबरमती त्यौहार विशेष गाड़ी 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 04, 11, 18, 25 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार को सीतामढ़ी से 16.00 बजे प्रस्थान कर रक्सौल से 18.05 बजे, नरकटियागंज से 19.35 बजे, सिसवां बाजार से 21.47 बजे, गोरखपुर से 23.50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.32 बजे, बस्ती से 01.10 बजे, गोण्डा से 02.45 बजे, बाराबंकी से 04.42 बजे, लखनऊ से 06.25 बजे, उन्नाव से 07.42 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 08.35 बजे, इटावा से 10.32 बजे, टुण्डला से 12.10 बजे, आगरा फोर्ट से 12.43 बजे, अछनेरा से 14.10 बजे, भरतपुर से 15.27 बजे, बांदीकूई से 17.42 बजे, जयपुर से 19.30 बजे, किशनगढ़ से 21.05 बजे, अजमेर से 22.05 बजे, ब्यावर से 22.45 बजे, तीसरे दिन मारवाड़ से 00.25 बजे, फालना से 01.08 बजे, आबूरोड से 02.45 बजे, पालनपुर से 03.50 बजे तथा महेसाणा से 04.47 बजे छूटकर साबरमती 06.00 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

आनंदविहार गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04044 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से संशोधित तिथि 26 एवं 29 अक्टूबर तथा 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23 एवं 26 नवम्बर,2024 दिन प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को तथा 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी 27 एवं 30 अक्टूबर तथा 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 नवम्बर,2024 दिन प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को मुजफ्फरपुर से निम्नवत चलाई जायेगी ।
04044 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवम्बर,2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.47 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 02.30 बजे, चन्दौसी से 03.25 बजे, बरेली कैण्ट से 04.55 बजे, सीतापुर जं0 से 08.40 बजे, गोण्डा से 11.35 बजे तथा बस्ती से 12.50 बजे छूटकर गोरखपुर 14.00 बजे पहुंचेगी ।
04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर तथा 03, 10 एवं 17 नवम्बर,2024 को गोरखपुर से 17.25 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 18.35 बजे, गोण्डा से 19.55 बजे, सीतापुर जं0 से 23.00 बजे, दूसरे दिन बरेली कैण्ट से 02.45 बजे, चन्दौसी से 04.30 बजे, मुरादाबाद से 07.35 बजे तथा गाजियाबाद से 10.10 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 10.40 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे ।

यह ट्रेन चलेगी परिवर्तित मार्ग से

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के जलंधर कैंट स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ट्रैफिक एवं ओ.एच.ई. ब्लाॅक के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
शार्ट टर्मिनेशन-

  • सहरसा से 06 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर चण्डीगढ़ में शार्ट टर्मिनेट होगी।
  • दरभंगा से 05 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस जलंधर सिटी के स्थान पर अम्बाला कैंट में शार्ट टर्मिनेट होगी।
    शार्ट ओरिजिनेशन-
  • अमृतसर से 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर चण्डीगढ़ से चलाई जायेगी।
  • जलंधर सिटी से 06 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस जलंधर सिटी के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से चलाई जायेगी।
    मार्ग परिवर्तन-
  • कटिहार से 07 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लुधियाना-फिल्लौर-फगवाड़ा-जलंधर सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-जलंधर सिटी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव फगवाड़ा स्टेशन पर नहीं रहेगा।
  • अमृतसर से 02 एवं 09 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग जलंधर सिटी-लुधियाना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जलंधर सिटी-नकोदर-फिल्लौर-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी।
  • अमृतसर से 02, 04, 06 एवं 09 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग जलंधर सिटी-लुधियाना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जलंधर सिटी-नकोदर-फिल्लौर-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी।

: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के शहडोल-न्यू कटनी रेल खंड पर स्थित बीरसिंहपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमिशनिंग हेतु नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।
निरस्तीकरण-

  • लखनऊ जं. से 03, 07 एवं 10 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 12535 लखनऊ जं.-रायपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • रायपुर से 04, 08 एवं 11 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • दुर्ग से 03 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • नौतनवा से 05 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
    मार्ग परिवर्तन-
  • बरौनी से 02 से 10 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-उसलापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के रास्ते चलायी जायेगी।
  • गोंडिया से 02 से 10 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग उसलापुर-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी।
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *