(बड़ी खबर) उत्तर प्रदेश,गुजरात. बांद्रा और मालदा के लिए त्यौहार स्पेशल ट्रेन, दीपावली छठ के लिए भी रेलवे ने की स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी।।


(समाचार सारांश टीम नेटवर्क) रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये

उधना-छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी

09013/09014 उधना-छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को तथा छपरा से 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को 09 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09013 उधना-छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को उधना से 07.00 बजे प्रस्थान कर भरूच से 08.17 बजे, वडोदरा से 09.30 बजे, गोधरा से 11.32 बजे, रतलाम से 14.15 बजे, उज्जैन से 16.15 बजे, संत हिरदाराम नगर से 19.17 बजे, बीना से 22.20 बजे, सागर से 23.52 बजे, दूसरे दिन दमोह से 01.07 बजे, कटनी मुड़वारा से 03.15 बजे, सतना से 05.15 बजे, मानिकपुर से 07.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 09.05 बजे, मिर्जापुर से 10.10 बजे, वाराणसी जं. से 13.35 बजे, औंड़िहार से 14.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे तथा बलिया से 16.50 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09014 छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को छपरा से 22.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.50 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 01.10 बजे, औंड़िहार से 02.15 बजे, वाराणसी जं. से 03.40 बजे, मिर्जापुर से 05.35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.05 बजे, मानिकपुर से 09.10 बजे, सतना से 10.20 बजे, कटनी मुड़वारा से 12.55 बजे, दमोह से 14.27 बजे, सागर से 15.42 बजे, बीना से 17.50 बजे, संत हिरदाराम नगर से 20.22 बजे, उज्जैन से 23.00 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 01.40 बजे, गोधरा से 04.15 बजे, वडोदरा से 06.00 बजे, भरूच से 06.46 बजे, तथा सूरत से 07.50 बजे छूटकर उधना 08.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

बान्द्रा टर्मिनस-मालदा टाउन-बान्द्रा टर्मिनस

आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09027/09028 बान्द्रा टर्मिनस-मालदा टाउन-बान्द्रा टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन बान्द्रा टर्मिनस से 02, 09, 16, 23, 30 अक्टूबर तथा 06, 13, 20 एवं 27 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक बुधवार को तथा मालदा टाउन से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को 09 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09027 बान्द्रा टर्मिनस-मालदा टाउन त्यौहार विशेष गाड़ी 02, 09, 16, 23, 30 अक्टूबर तथा 06, 13, 20 एवं 27 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.36 बजे, वापी से 13.12 बजे, सूरत से 14.25 बजे, भरूच से 15.04 बजे, वडोदरा 16.15 बजे, गोधरा से 18.02 बजे, रतलाम से 21.05 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.05 बजे, सवाई माधोपुर से 02.40 बजे, गंगापुर सिटी से 03.30 बजे, बयाना से 06.12 बजे, आगरा फोर्ट से 09.15 बजे, टूण्डला से 10.55 बजे, इटावा से 11.53 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 14.15 बजे, ऐशबाग से 15.30 बजे, बाराबंकी से 16.52 बजे, गोण्डा से 20.20 बजे, बस्ती से 22.10 बजे, तीसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, नरकटियागंज से 03.45 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 05.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 07.10 बजे, समस्तीपुर से 08.10 बजे, बरौनी से 09.20 बजे, किऊल से 10.45 बजे, अभयपुर से 11.08 बजे, जमालपुर से 11.37 बजे, सुल्तानगंज से 12.04 बजे, भागलपुर से 12.45 बजे, कहलगांव से 13.15, साहिबगंज से 14.00 बजे, बड़हरवा 15.08 बजे तथा न्यू फरक्का से 15.32 बजे छूटकर मालदा टाउन 16.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में, 09028 मालदा टाउन-बान्द्रा टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को मालदा टाउन से 17.30 बजे प्रस्थान कर न्यू फरक्का से 18.04 बजे, बड़हरवा से 18.30 बजे, साहिबगंज से 19.45 बजे, कहलगांव से 20.57 बजे, भागलपुर से 22.40 बजे, सुल्तानगंज से 23.04 बजे, दूसरे दिन जमालपुर से 00.20 बजे, अभयपुर से 00.40 बजे, किऊल से 01.20 बजे, बरौनी से 02.40 बजे, समस्तीपुर से 03.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 04.45 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 06.05 बजे, नरकटियागंज से 07.15 बजे, गोरखपुर से 11.25 बजे, बस्ती से 12.09 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, बाराबंकी से 14.57 बजे, ऐशबाग से 16.20 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 18.00 बजे, इटावा से 20.02 बजे, टूण्डला से 21.35 बजे, आगरा फोर्ट से 22.35 बजे, तीसरे दिन बयाना से 01.32 बजे, गंगापुर सिटी से 02.32 बजे, सवाई माधोपुर से 03.00 बजे, कोटा से 04.30 बजे, रतलाम से 07.45 बजे, गोधरा से 09.55 बजे, वडोदरा से 11.05 बजे, भरूच से 12.02 बजे, सूरत से 13.17 बजे, वापी से 15.06 बजे तथा बोरीवली से 17.40 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 18.15 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *