नाबालिग का अपहरण करने वाले युवक को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार पकड़े गए आरोपों के कब्जे से नाबालिग को भी सकुशल किया बरामद।
देहरादून के थाना बसंत विहार में 16 सितंबर को स्थानीय निवासी बसन्त विहार द्वारा थाना बसन्त विहार पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी नाबालिग बालिका को एक अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसन्त विहार पर तत्काल धारा 137(2) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाबालिग की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से प्राप्त लोकेशन के आधार पर अभियुक्त के सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 20 सितंबर को अभियुक्त ददन को ग्राम लाले मऊ पूर्वा करनेल जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से नाबालिक अपहर्त को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पकड़े गए युवक की पहचान ददन पुत्र रामसमझ निवासी ग्राम लाले मऊ पूर्वा, थाना करनल गंग, जिला- गोंडा, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया।। देहरादून न्यूज़