दरभंगा-दौराई-दरभंगा त्योहार स्पेशल
समाचार सारांश न्यूज़ नेटवर्क-: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05537/05538 दरभंगा-दौराई-दरभंगा विशेष गाड़ी का संचलन दरभंगा से 09 नवम्बर से 28 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा दौराई से 10 नवम्बर से 29 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को 08 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05537 दरभंगा-दौराई त्यौहार विशेष गाड़ी 09 नवम्बर से 28 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 13.15 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी से 14.25 बजे, बैरगनिया से 14.53 बजे, रक्सौल से 15.55 बजे, नरकटियागंज से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 21.02 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, खलीलाबाद से 23.25 बजे, बस्ती से 23.54 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 01.50 बजे, सीतापुर से 04.58 बजे, शाहजहाॅपुर से 07.14 बजे, बदायूॅ से 09.45 बजे, कासगंज से 11.40 बजे, हाथरस सिटी से 13.04 बजे, मथुरा जं. से 14.15 बजे, भरतपुर से 15.15 बजे, बांदीकुई से 17.57 बजे, जयपुर से 19.30 बजे, किशनगढ़ से 20.52 बजे तथा अजमेर से 22.10 बजे छूटकर दौरई 22.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05538 दौराई-दरभंगा त्यौहार विशेष गाड़ी 10 नवम्बर से 29 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को दौराई से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अजमेर से 00.25 बजे, किशनगढ़ से 00.55 बजे, जयपुर से 02.40 बजे, बांदीकुई से 04.07 बजे, भरतपुर से 05.12 बजे, मथुरा जं. से 06.55 बजे, हाथरस सिटी से 07.42 बजे, कासगंज से 09.10 बजे, बदाॅयू से 10.53 बजे, शाहजहाॅपुर से 13.17 बजे, सीतापुर से 16.20 बजे, गोण्डा से 19.30 बजे, बस्ती से 20.40 बजे, खलीलाबाद से 21.12 बजे, गोरखपुर से 22.30 बजे, कप्तानगंज से 23.20 बजे, तीसरे दिन नरकटियागंज से 02.05 बजे, रक्सौल से 02.50 बजे, बैरगनिया से 03.39 बजे तथा सीतामढ़ी से 04.30 बजे छूटकर दरभंगा 06.50 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा शयनयान श्रेणी के 10 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे। ।
सहरसा सरहिंद सहरसा वाया गोरखपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05565/05566 सहरसा-सरहिन्द-सहरसा वाया गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 14 नवम्बर से 26 दिसम्बर,2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा सरहिन्द से 16 नवम्बर से 28 दिसम्बर,2024 तक प्रत्येक शनिवार को 07 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।
05565 सहरसा-सरहिन्द साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 नवम्बर से 26 दिसम्बर,2024 तक सहरसा से 19.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 19.50 बजे, मानसी से 20.37 बजे, खगड़िया से 20.49 बजे, हसनपुर रोड से 21.37 बजे, समस्तीपुर से 22.25 बजे, दरभंगा से 23.25 बजे, कमतौल से 23.47 बजे, दूसरे दिन जनकपुर रोड से 00.12 बजे, सीतामढ़ी से 00.55 बजे, बैरगनिया से 0.142 बजे, रक्सौल से 02.35 बजे, नरकटियागंज से 03.35 बजे, बगहा से 04.17 बजे, गोरखपुर से 07.45 बजे, सीतापुर से 13.40 बजे, मुरादाबाद से 18.00 बजे तथा सहारनपुर से 21.40 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 22.12 बजे, अम्बाला केैण्ट से 23.15 बजे तथा राजपुरा से 23.42 बजे छूटकर तीसरे दिन सरहिन्द 00.05 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 05566 सरहिन्द-सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 नवम्बर से 28 दिसम्बर,2024 तक सरहिन्द से 02.00 बजे प्रस्थान कर राजपुरा से 02.23 बजे, अम्बाला कैण्ट से 03.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.30 बजे, सहारनपुर से 05.10 बजे, मुरादाबाद से 09.10 बजे, सीतापुर से 14.15 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, बगहा से 23.22 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 00.15 बजे, रक्सौल से 01.40 बजे, बैरगनिया से 02.45 बजे, सीतामढ़ी से 03.25 बजे, जनकपुर रोड से 03.47 बजे, कमतौल से 04.12 बजे, दरभंगा से 04.50 बजे, समस्तीपुर से 06.00 बजे, हसनपुर रोड से 06.55 बजे, खगड़िया से 08.00 बजे, मानसी से 08.12 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 08.44 बजे छूटकर सहरसा 09.45 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02 साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा शयनयान श्रेणी के 14 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।