गदरपुर में STF की बड़ी कार्रवाई, नाबालिग से कराई जा रही थी हेरोइन तस्करी
गदरपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर परिवार द्वारा नाबालिग पुत्र से कराई जा रही हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़ किया है। संयुक्त कार्रवाई में STF कुमाऊं यूनिट व स्थानीय पुलिस ने एक विधि विवादित किशोर से 112.3 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 33 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार किशोर के पिता शाकिर अली उर्फ नकटा और माता शाईन लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त हैं, जिन पर कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि दोनों ने स्कूटी देकर किशोर को हेरोइन सप्लाई के लिए भेजा था। STF ने नए BNS कानून की धारा 95 सहित NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिग को संरक्षण में लेकर वैधानिक प्रक्रिया अपनाई गई।
बड़ी खबर(उत्तराखंड)नाबालिक से कराई जा रही थी तस्करी, किशोर को लिया पुलिस ने संरक्षण में।।


