Ad

बड़ी खबर(चंपावत)यहां महिला को मिला कृत्रिम पैर,


चम्पावत

जिलाधिकारी मनीष कुमार की पहल से 50 वर्षीय महिला को मिला कृत्रिम पैर

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: 50 वर्षीय महिला को मिला कृत्रिम पैर

न्याय पंचायत वल्सों स्थित पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, चौमेल में 07 जनवरी को आयोजित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के दौरान ग्राम सुतेड़ा निवासी 50 वर्षीय श्रीमती मोती देवी पत्नी श्री पूरन सिंह द्वारा अपने पैर की गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई।

श्रीमती मोती देवी को वर्ष 2020 से अज्ञात कारणों से पैर में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिसके कारण उन्हें अपना एक पैर गवाना पड़ा जिसके चलते उनका चलना-फिरना अत्यन्त कठिन हो गया था और दैनिक जीवन भी प्रभावित हो रहा था।

पीड़िता की समस्या को मानवीय संवेदनशीलता के साथ गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने अपने स्तर से तत्काल समाज कल्याण विभाग के माध्यम से उधम सिंह नगर से समन्वय स्थापित कर कृत्रिम पैर की व्यवस्था कराई।

आज 20 जनवरी को रुद्रपुर से आई विशेषज्ञ तकनीकी टीम द्वारा श्रीमती मोती देवी के निवास पर जाकर उन्हें कृत्रिम पैर सफलतापूर्वक लगाया गया।
इसके साथ ही भविष्य में किसी भी तकनीकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक अतिरिक्त कृत्रिम पैर तथा आवश्यक सहायक उपकरण (नी-कैप व स्क्रू आदि) भी उपलब्ध कराए गए, जिससे महिला को दीर्घकालिक सुविधा मिल सके।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने उपजिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि पीड़ित महिला को आवश्यक आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनके पुनर्वास, उपचार एवं जीवनयापन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में जनपद चम्पावत में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान का एक सशक्त एवं प्रभावी माध्यम बनकर उभरा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन सीधे जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं संवेदनशील समाधान सुनिश्चित कर रहा है, जिससे जरूरतमंद नागरिकों को समय पर राहत एवं सहायता प्राप्त हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad