रामनगर में दर्दनाक हादसा: ट्रक के केबिन में हीटर जलाकर सोने से दो की दम घुटने से मौत
रामनगर।
शनिवार की कड़ाके की ठंड में गर्मी पाने के लिए ट्रक के केबिन में पेट्रोमैक्स हीटर जलाकर सोना दो लोगों की जान ले बैठा। रामनगर में खड़े एक ट्रक के भीतर दम घुटने से चालक और उसके सहायक की मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार के अनुसार, मामूली खनिज से लदा एक ट्रक रामनगर पहुंचा था। ट्रक में चालक इरफान और सहायक इकरार सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के संभल जिले के निवासी थे। दोनों रामनगर से संभल जाने की तैयारी में थे। शनिवार रात अत्यधिक ठंड होने के कारण दोनों ने ट्रक के केबिन के अंदर पेट्रोमैक्स हीटर जला लिया और सो गए।
बताया गया कि ठंड से बचने के लिए केबिन की खिड़कियां बंद कर दी गई थीं। इससे हीटर से निकलने वाली गैस केबिन के अंदर ही जमा हो गई और दोनों का दम घुट गया। रविवार सुबह जब ट्रक काफी देर तक एक ही स्थान पर खड़ा दिखाई दिया तो स्थानीय लोगों को शक हुआ। खिड़की से झांककर देखने पर दोनों अंदर बेसुध पड़े नजर आए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की खिड़की तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस हादसे के बाद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सर्दियों के मौसम में बंद कमरों, वाहनों या अन्य संकरे स्थानों में हीटर, अंगीठी या कोयला जलाने से बचें, क्योंकि इससे जानलेवा हादसे हो सकते हैं।
दुखद (उत्तराखंड) हीटर जलाकर सौ रहे दो लोगों की दम घुटने से मौत ।।


