ढेला गांव के ताइक्वांडो खिलाड़ी आदित्य बोरा का भारतीय सेना (अग्निवीर योजना) में चयन
ढेला गांव के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि तरुण ताइक्वांडो अकादमी के होनहार एथलीट आदित्य बोरा, जो कि सरकारी विद्यालय ढेला के छात्र रहे हैं, का चयन भारतीय सेना की अग्निवीर योजना के अंतर्गत हुआ है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र और खेल जगत के लिए गर्व का क्षण है।
आदित्य बोरा ने अपनी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने पढ़ाई और खेल—दोनों में संतुलन बनाए रखा और स्वयं को नकारात्मक संगति से दूर रखते हुए अपने लक्ष्य पर पूर्ण रूप से केंद्रित रहे। ताइक्वांडो प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने आत्मअनुशासन, शारीरिक-मानसिक मजबूती और जिम्मेदारी जैसे गुणों को आत्मसात किया, जो सेना चयन में सहायक सिद्ध हुए।
उनकी सफलता में परिवार का सहयोग, विशेष रूप से उनके पिता का मार्गदर्शन और समर्थन, महत्वपूर्ण रहा है। आदित्य की यह उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी सही मार्गदर्शन, कठोर परिश्रम और संकल्प के साथ अग्निवीर योजना के माध्यम से देशसेवा का सपना साकार कर सकते हैं।
तरुण ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षक ताइक्वांडो कोच तरुण भट्ट ने आदित्य बोरा को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आदित्य की सफलता अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी और अधिक से अधिक युवाओं को खेल के माध्यम से भारतीय सेना में जाने हेतु प्रेरित करेगी।
क्षेत्रवासियों और खेल प्रेमियों ने आदित्य बोरा की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


