दिल्ली बम ब्लास्ट कनेक्शन में हल्द्वानी से दो गिरफ्तार, बनभूलपुरा में एनआईए की रात में दबिश
हल्द्वानी। दिल्ली में 10 नवम्बर को हुए बम धमाके की जांच अब हल्द्वानी तक पहुंच गई है। एनआईए की टीम ने शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे बनभूलपुरा क्षेत्र स्थित बिलाली मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद आसिम कासमी को हिरासत में लिया। इसके साथ ही राजपुरा से इलेक्ट्रीशियन नज़र कमाल को भी उठाया गया। दोनों को टीम दिल्ली ले गई।
सूत्रों के अनुसार आतंकवादी उमर के मोबाइल कॉल डिटेल में नाम सामने आने के बाद कार्रवाई की गई। सुबह होते ही पूरे शहर में हलचल मच गई।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ दीपशिखा अग्रवाल सहित कई थानों की पुलिस बनभूलपुरा पहुंची और मस्जिद व आसपास क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। सुरक्षा एजेंसियों व एसटीएफ की टीम कार्रवाई में शामिल रही। कुछ लोगों से पूछताछ जारी है।
🔹 इमाम कासमी मूलतः रामपुर दढ़ियाल के निवासी हैं और पिछले 4 वर्षों से यहां इमामत कर रहे थे।


