Uttarakhand city news फिर भालू का हमला — ग्राम थुनारा में 52 वर्षीय व्यक्ति घायल, हिमाचल के अस्पताल में चल रहा उपचार
उत्तरकाशी,
उत्तरकाशी जनपद में मानव–वन्यजीव संघर्ष का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन वन्यजीवों के हमले से ग्रामीण इलाकों में भय और चिंता का माहौल गहराता जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एक और घटना सामने आई है, जिसमें एक ग्रामीण व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह लगभग 9 बजे की है। राजस्व उप निरीक्षक भूटाणु, तहसील मोरी से प्राप्त सूचना के मुताबिक ग्राम थुनारा निवासी श्री दूज बहादुर (पुत्र श्री लाल बहादुर, उम्र लगभग 52 वर्ष) पर अचानक एक भालू ने हमला कर दिया। हमले में दूज बहादुर को सामान्य चोटें आई हैं।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जिसके बाद उसे तहसील रोहरू (हिमाचल प्रदेश) स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है।
वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है, और क्षेत्र में भालू की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए टीमों को सतर्क किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ महीनों में मोरी क्षेत्र, पुरोला, और भटवाड़ी के कई इलाकों में भालू एवं अन्य जंगली जानवरों के हमले बढ़े हैं, जिससे लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण के लिए सुरक्षात्मक उपाय और ट्रैपिंग टीमें तैनात की जाएँ।


