बड़ी खबर{उत्तराखंड}[दीजिए बधाई] ऑल इंडिया पुलिस गेम, अपर उप निरीक्षक ने जीता सिल्वर।।


Uttarakhand city news Bageshwar-: पुलिस परिवार के साथ-साथ राज्य के लिए गौरव की बात है जनपद बागेश्वर में नियुक्त अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह के “पावरलिफ्टिंग ” प्रतियोगिता में पदक जीतने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई के साथ उन्हें सम्मानित किया गया है।
बागेश्वर पुलिस में नियुक्त अपर उप निरीक्षक द्वारा ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2024, जिसका आयोजन छत्तीसगढ़ में दिनॉक-22 सितंबर से 27 सितंबर तक हुआ जिसमें अपर उप निरीक्षक द्वारा 105 कि0ग्रा0 भारवर्ग में, स्कॉट में 282.50 किग्रा, बैंच प्रेस में 155 कि0ग्रा0 व डेड लिफ्ट में 270 कि0ग्रा0 (कुल 707.50)कि0ग्रा0 में प्रतिभाग करते हुए उक्त भारवर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है ।
पूर्व में भी अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह के द्वारा पावरलिफ्टिंग” प्रतियोगिता में समय-समय पर प्रतिभाग कर जनपद पुलिस का नाम रोशन किया है।
जिसमें वर्ष 2010 में सीनियर नेशनल बैंच प्रेस में गोल्ड व 2010 में कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस में गोल्ड और नेशनल फेडरेशन कप में गोल्ड, सिल्वर मेडल एवं वर्ष 2011 में जापान में आयोजित एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ब्रांच मेडल* प्राप्त किया गया ।
साथ ही अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह द्वारा वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस (महिला एवं पुरुष) पावर लिफ्टिंग टीम के कोच के दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा हल्द्वानी में गठित पावरलिफ्टिंग टीम को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
होनहार खिलाडी अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह जो अपनी प्रतिभा को लगातार निखारने का काम कर रहे हैं। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके द्वारा पुलिस कार्यालय में अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह को सम्मानित कर, बधाई व शुभकामनाएं दी गई ।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी एवं प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रताप सिंह नेगी मौजूद रहे। बागेश्वरन्यूज़

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *